Advertisement
Advertisement

W,W,W- टिम साउदी ने 6 रन पर 3 विकेट लेकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, शाकिब अल हसन को छोड़ा पीछे

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को पछाड़कर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) ने टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट (Most T20I Wickets) लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। साउदी ने 2.1 ओवर में सिर्फ 6 रन...

Advertisement
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma October 22, 2022 • 17:35 PM
W,W,W- टिम साउदी ने 6 रन पर 3 विकेट लेकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, शाकिब अल हसन को छोड़ा पीछे
W,W,W- टिम साउदी ने 6 रन पर 3 विकेट लेकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, शाकिब अल हसन को छोड़ा पीछे (Image Source: Google)

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को पछाड़कर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) ने टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट (Most T20I Wickets) लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। साउदी ने 2.1 ओवर में सिर्फ 6 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श और पैट कमिंस को अपना शिकार बनाया। 

साउदी के अब 101 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 125 विकेट हो गए हैं। पहले वह शाकिब के साथ इस लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर थे। शाकिब ने 104 मैच में 122 अपने खाते में डाले। 

Trending


इसके अलावा साउदी न्यूजीलैंड के लिए टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। इस टूर्नामेटं में न्यूजीलैंड के लिए खेलते हुए उनके 25 विकेट हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व स्पिनर नाथन मैकुलम को पछाड़ा, जिन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के लिए 23 विकेट चटकाए थे। 

साउदी ने इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को 89 रनों से मुकाबला जिताने में अहम रोल निभाया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 200 रन का विशाल स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को साउदी ने शुरूआत में दो बड़े झटके दिए, जिससे मेजबान टीम उभर नहीम सकी। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर 11 साल बाद न्यूजीलैंड ने कोई मुकाबला हराया है। 

Also Read: Live Cricket Scorecard

Advertisement

Advertisement