NZ के गेंदबाज टिम साउदी ने 23 रन की तूफानी पारी से क्रिस गेल के बल्लेबाजी रिकॉर्ड की बराबरी की,जैक कैलिस को छोड़ा पीछे
Most Test Sixes: न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) ने शनिवार (14 दिसंबर) को इंग्लैंड के खिलाफ हेमिल्टन के सेड्डन पार्क में खेले जा रहे तीसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन खास रिकॉर्ड बना दिया,...
Most Test Sixes: न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) ने शनिवार (14 दिसंबर) को इंग्लैंड के खिलाफ हेमिल्टन के सेड्डन पार्क में खेले जा रहे तीसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन खास रिकॉर्ड बना दिया, हालांकि उन्होंने यह रिकॉर्ड बल्लेबाजी में हासिल किया है। साउदी ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 10 गेंदों में 23 रन की पारी खेली, जिसमें 1 चौका और 3 छक्के जड़े।
साउदी टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में जैक कैलिस को पछाड़कर संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। साउदी के अब टेस्ट में 98 छक्के हो गए हैं औऱ उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल की बराबरी है। वहीं साउथ अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक कैलिस ने अपने पूरे करियर में 97 छक्के जड़े थे।
Trending
साउदी से आगे इस लिस्ट में बेन स्टोक्स, ब्रेंडन मैकुलम, एडम गिलक्रिस्ट ही हैं।
Most sixes in Test cricket
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) December 14, 2024
133* Ben Stokes
107 Brendon McCullum
100 Adam Gilchrist
98 Chris Gayle
98* TIM SOUTHEE
Southee holds the record for most sixes in an innings on Test debut - 9 v England at Napier in 2008. That 77* scored on debut is his highest Test score #NZvENG
बता दें कि साउदी के टेस्ट करियर का यह आखिरी मुकाबला है। इस टेस्ट की दूसरी पारी में उनके पास 100 छक्कों के आंकड़े को भी छूने का मौका होगा।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 315 रन बना लिए हैं। कप्तान टॉम लैथम ने 63 रन, विल यंग ने 92 गेंदों में 42 रन और केन विलियमसन ने 87 गेंदों में 44 रन बनाए। पहले दिन के अंत पर मिचेल सैंटनर 54 गेंदों में 50 रन की धमाकेदार पारी खेलकर नाबाद रहे।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इंग्लैंड के लिए पहले दिन पहली पारी में गस एटकिंसन और मैथ्यू पॉट्स ने 3-3 विकेट, ब्रायडन कार्स ने 2 विकेट और बेन स्टोक्स ने 1 विकेट हासिल किया।