वर्ल्ड कप के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज बने टिम साउथी
अपनी शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड की बल्लेबाजी को ध्वस्त करने टिम साउथी वर्ल्ड कप के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं।
20 फरवरी/वेलिंगटन (CRICKETNMORE) । अपनी शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड की बल्लेबाजी को ध्वस्त करने टिम साउथी वर्ल्ड कप के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं। वेलिंगटन में इंग्लैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में साउथी ने 9 ओवर 33 रन पर 7 विकेट लेकर यह नया रिकॉर्ड बनाया है। यह साउथी के वन डे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है और वह वन डे क्रिकेट में सात विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज भी बन गए हैं।
साउथी वर्ल्ड कप में 7 विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज भी बन गए हैं। उनसे पहले ग्लैम मैकग्रा, एंडी बिचेल और विंस्टन डेविस ही वर्ल्ड कप में 7 विकेट लिए हैं। लेकिन रनों के हिसाब से वह डेविस से आगे हैं। डेविस ने 51 रन देकर 3 विकेट लिए थे। साउथी ने इयान बेल, मोइन अली, जेम्स टेलर,जॉस बटलर, क्रिस वॉक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड और स्टीफन फिन को अपना शिकार बनाया।
Trending
वर्ल्ड कप में 7 विकेट लेने वाले गेंदबाज
]ग्लेन मैकग्रा (ऑस्ट्रेलिया) : 7/15 (7-4-15-7) बनाम नामीबिया, 2003 वर्ल्ड कप
एंडी बिचेल (ऑस्ट्रेलिया) : 7/20 (10-0-20-7) बनाम इंग्लैंड, 2003 वर्ल्ड कप
टिम साउथी (न्यूजीलैंड) : 7/33 (9-0-33-7) बनाम इंग्लैंड, 2015 वर्ल्ड कप
विंस्टन डेविस (वेस्ट इंडीज) : 7/51 (10.3-0-51-7) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1983 वर्ल्ड कप
(सौरभ शर्मा/CRICKETNMORE)