न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका, 728 विकेट लेने वाला दिग्गज गेंदबाज वर्ल्ड कप से पहले हुआ बुरी तरह चोटिल
भारत में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ( Tim Southee) के खेलने को लेकर संदेह है। इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार (15 सितंबर) को लॉर्ड्स में खेले गए चौथे वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान...
भारत में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ( Tim Southee) के खेलने को लेकर संदेह है। इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार (15 सितंबर) को लॉर्ड्स में खेले गए चौथे वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान साउदी के सीधे हाथ के अंगूठे की हड्डी टूट गई है। इंग्लैंड की पारी के 14वें ओवर में जो रूट का कैच लेने के प्रयास में साउदी अपने आप को चोटिल कर बैठे। जिसके बाद साउदी को मैदान के बाहर ले जाया गया और वह बल्लेबाजी करने भी नहीं उतरे। चोटिल होने से पहले उन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी की और बिना कोई विकेट लिए 29 रन दिए।
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने बयान में कहा है कि शनिवार को आकलन के बाद उनके रिकवरी के समय के बारे में पता चलेगा।
Trending
बता दें कि साउदी न्यूजीलैंड क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज हैं, उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 728 विकेट दर्ज हैं। वह इकलौते गेंदबाज हैं जो न्यूजीलैंड के लिए 700 विकेट के आंकड़े तक पहुंचे हैं।
न्यूजीलैंड को चौथे वनडे में इंग्लैंड के हाथों 100 रनों से हार करना पड़ा। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। बता दें कि साउदी के अलावा न्यूजीलैंड की वर्ल्ड कप टीम में अन्य तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, मैट हैनरी औऱ लॉकी फर्ग्यूसन हैं।
Also Read: Live Score
न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 5 अक्टूबर को मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेलेगी। न्यूजीलैंड की टीम पिछले दोनों वर्ल्ड कप मे रनरअप रही है।