टिम साउदी (Tim Southee) ने भारत के खिलाफ जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पांचवें दिन मंगलवार को अपने ऑलराउंड खेल से इतिहास रच दिया। साउदी न्यूजीलैंड के लिए बल्ले और गेंद दोनों से हीरो साबित हुए और इसके साथ उनके नाम दो खास रिकॉर्ड भी दर्ज हो गए।
साउदी ने 46 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके और दो छक्कों की मदद से 30 रनों की पारी खेली। पारी में जड़े दो छक्कों की बदौलत उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया। साउदी टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में पोंटिंग से आगे निकल गए हैं।
साउदी ने इस पारी को मिलाकर में टेस्ट में 75 छक्के जड़े हैं। वहीं पोंटिंग ने अपने करियर में खेले गए 168 टेस्ट मैच की 287 पारियों में 73 छक्के मारे थे। साउदी के पास दूसरी पारी के दौरान एमएस धोनी और बेन स्टोक्स को पछाड़ने का मौका होगा। टेस्ट में धोनी न 78 छक्के और स्टोक्स ने 79 छक्के जड़े हैं।