Advertisement

टिम साउथी आईसीसी टेस्ट रैकिंग में शिर्ष 10 में

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी आईसीसी टेस्ट रैकिंग में पाचवें स्थान पर आ गये है । अपने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन से वे पांचवे स्थान पर पहुंचे हैं

Advertisement
tim-southee
tim-southee ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 02, 2015 • 06:30 PM

वेस्टइंडीज/नई दिल्ली, 15 जून(हि.स.)। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी आईसीसी टेस्ट रैकिंग में पाचवें स्थान पर आ गये है । अपने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन से वे पांचवे स्थान पर पहुंचे हैं । न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के टेस्ट सीरीज में शबिना पार्क की असमान उछाल वाली पिंच पर भी टिम ने दो बार गेल जैसे आक्रामक बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया । साउथी ने मेजबान वेस्टइंडिज के साथ चल रहे पहले मैच में 6 विकेट लेकर 51 रन खर्चे है ।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 02, 2015 • 06:30 PM

आईसीसी टेस्ट रैकिंग में साउथी के ऊपर डेल स्टेन,दक्षिण अफ्रीका), रेयन हैरिस (आस्ट्रेलिया) वरनॉन फिलैंडर (दक्षिण अफ्रीका) और जॉनसन (अस्ट्रेलिया) ही आगे हैं। साउथी ने 2012 से 2014 तक कुल 17 टेस्ट मैचों में 22.78 की औसत से 78 विकेट लिए है । टिम प्रबंधन का कहना है कि “वे एक धैर्य रखने वाले गेंदबाज है, वे जितने अधिक मैच खेलते जाऐगे उनका धैर्य और बढ़ता जाऐगा”। टेस्ट क्रिकेट कठिन है और कभी-कभी कोशिशे करने के बाद भी विकेट नहीं मिलते लेकिन लगातार संघर्ष करने से फल जरुर मिलता है ।

Trending

साउथी ने कहा कि उन्होंने सीखा है कि जब विकेट न मिल रहे हो तो उनके इंतजार में मत रहो, खाततौर पर तब जब वेस्टइंडीज जैसी असमान्य उछाल वाली पीच हो, बस अच्छी गेंदे डालते रहे ।

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement