न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी (Tim Southee) ने संकेत दिए हैं कि पहले टेस्ट में विलियम ओ'रूर्की के चोटिल होने के बाद दूसरे टेस्ट के लिए टीम में नील वैगनर (Neil Wagner) की वापसी हो सकती है। बता दें कि वैगनर ने हाल ही मे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है।
पहले टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के दौरान ओ'रूर्की की हैमस्ट्रिंग में चोट आई थी। दूसरी पारी में अपने नौंवे ओवर के दौरान वह मैदान से बाहर गए और दूसरी पारी में सिर्फ बल्लेबाजी के लिए लौटे। ओ'रूर्की के दूसरे टेस्ट मैच में खेलने को लेकर संशय है।
मैच के बाद साउदी ने कहा, " हमने अभी तक बहुत ज्यादा चर्चा नहीं की है। हम देखेंगे की विल की चोट कैसी है। फिलहाल फीजियो ने कोई समय सीमा तय नहीं की है औऱ या चोट कितनी गंभीर है। हम देखेंगे कि विल अगले कुछ दिनों में कैसे ठीक होते हैं। हमें उम्मीद है कि अगले 24 घंटे में कुछ अपडेट मिलेगी।”