Tim Southee Need 4 Six To Break Virender Sehwag Record: न्यूजीलैंड के कप्तान और दिग्गज गेंदबाज टिम साउदी के पास बुधवार (18 सितंबर) को श्रीलंका के खिलाफ गाले इंटनरेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा, लेकिन बल्लेबाजी में। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार सुबह 10 बजे से शुरू होगा।
साउदी अगर इस मैच में चार छक्के जड़ लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी की लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग औऱ ब्रायन लारा को पछाड़कर छठे नंबर पर आ जाएंगे। साउदी ने अभी तक 100 टेस्ट की 143 पारियों में 88 छक्के जड़े हैं। वहीं इस फॉर्मेट में सहवाग के नाम 91 छक्के और लारा के नाम 88 छक्के दर्ज हैं।
साउदी से आगे फिलहाल इस लिस्ट में बेन स्टोक्स, ब्रेंडन मैकुलम, एडम गिलक्रिस्ट, क्रिस गेल, जैक कैलिस और सहवाग हैं।