IND vs NZ: वीरेंद्र सहवाग का बल्लेबाजी का महारिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर टिम साउदी, स्टीव स्मिथ को भी पछाड़ने का मौका
India vs New Zealand 1st Test: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) के पास बुधवार (16 अक्टूबर) के भारत के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले पहले टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का...
India vs New Zealand 1st Test: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) के पास बुधवार (16 अक्टूबर) के भारत के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले पहले टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा, लेकिन गेंदबाजी नहीं बल्कि बल्लेबाजी में। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा।
वीरेंद्र सहवाग को पछाड़ने का मौका
Trending
साउदी अगर इस मैच में चार छक्के जड़ लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग को पछाड़कर छठे नंबर पर पहुंच जाएंगे। साउदी ने अभी तक 102 टेस्ट मैच की 147 पारियों में 89 छक्के जड़े हैं, वहीं सहवाग के नाम 104 टेस्ट की 180 पारियों में 91 छक्के दर्ज हैं। बता दें कि न्यूजीलैंड के लिए इस फॉर्मेट में उनसे ज्यादा छक्के सिर्फ ब्रेंडन मैकुलम ने ही जड़े हैं।
स्टीव स्मिथ को आगे निकलने के करीब
साउदी अगर इस मुकाबले में सिर्फ तीन छक्के जड़ लेते हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में छक्के जड़ने के मामले में दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को भी पीछे छोड़ देंगे। साउदी ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 389 मैच की 293 पारियों में 133 छक्के जड़े हैं। वहीं स्मिथ के नाम 339 मैच की 397 पारियों में 135 छक्के दर्ज हैं।
गौरतलब है कि इस सीरीज से पहले साउदी न्यूजीलैंड टीम के कप्तान थे। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली 2-0 की हार के बाद उन्होंने कप्तानी से इस्तीफा दिया और उनकी जगह टॉम लैथम को टीम की कप्तानी सौंपी गई।
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम
Also Read: Funding To Save Test Cricket
टॉम लाथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चापमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओ'रूर्के, अजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउदी, केन विलियमसन और विल यंग।