India vs New Zealand 1st Test: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) के पास बुधवार (16 अक्टूबर) के भारत के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले पहले टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा, लेकिन गेंदबाजी नहीं बल्कि बल्लेबाजी में। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा।
वीरेंद्र सहवाग को पछाड़ने का मौका
साउदी अगर इस मैच में चार छक्के जड़ लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग को पछाड़कर छठे नंबर पर पहुंच जाएंगे। साउदी ने अभी तक 102 टेस्ट मैच की 147 पारियों में 89 छक्के जड़े हैं, वहीं सहवाग के नाम 104 टेस्ट की 180 पारियों में 91 छक्के दर्ज हैं। बता दें कि न्यूजीलैंड के लिए इस फॉर्मेट में उनसे ज्यादा छक्के सिर्फ ब्रेंडन मैकुलम ने ही जड़े हैं।