New Zealand vs England 3rd Test: न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) के पास शनिवार (14 दिसंबर) से इंग्लैंड के खिलाफ हेमिल्टन में होने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा, लेकिन गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में। बता दें कि साउदी के टेस्ट करियर का यह आखिरी मैच है।
साउदी अगर इस मैच में 5 छक्के जड़ लेते हैं तो 147 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 100 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे औऱ दुनिया के चौथे क्रिकेटर बन जाएंगे। साउदी ने अब तक खेले गए 106 टेस्ट मैच की 154 पारियों में 95 छक्के जड़े हैं। क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टेस्ट में उन्होंने 2 छक्के जड़े थे, जबकि वेलिग्टन में एक भी नहीं।
साउदी के पास इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में जैक कैलिस औऱ क्रिस गेल को पछाड़ने का मौका होगा। टेस्ट में कैलिस ने 97 छक्के और गेल ने 98 छक्के जड़े हैं। टेस्ट में 100 या उससे ज्यादा छ्क्के फिलहाल बेन स्टोक्स (131), ब्रेंडन मैकुलम (107) औऱ एडम गिलक्रिस्ट (100) ने ही जड़े हैं।