विराट कोहली की 'रिक्वेस्ट' को ठुकराने के लिए टिम साउदी ने की काइल जैमीसन की तारीफ
WTC Final: आईपीएल 2021 को दौरान न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) जो कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा हैं उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) को नेट्स में गेंदबाजी करने से मना कर दिया था।
WTC Final: आईपीएल 2021 को दौरान न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) जो कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा हैं उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) को नेट्स में गेंदबाजी करने से मना कर दिया था। अब इस पूरे मामले पर न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी टिम साउदी (Tim Southee) ने रिएक्ट किया है।
द गार्डियन के साथ बातचीत के दौरान टिम साउदी ने कहा, 'मुझे पूरा यकीन है कि ये कहानी सच है। ज्यादातर बल्लेबाजों के साथ ऐसा ही होगा। आप उन्हें क्यों अपनी ताकत दिखाएंगे? विराट की तरफ से यह स्मार्ट मूव था कि क्या वह उनके जाल में फंस जाता है, लेकिन काइल जैमीसन के लिए, इसमें कोई दिमाग नहीं लगाना था। विराट को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में किन गेंदो का सामना करना पड़ेगा, इसकी एक भी झलक उन्हें नहीं दी।'
Trending
हुआ यूं था जब काइल जैमीसन और विराट कोहली नेट्स में अभ्यास कर रहे थे तब विराट कोहली ने जैमीसन से पूछा था कि क्या आपने यहां ड्यूक बॉल से गेंदबाजी की है? जिसके जवाब में जैमीसन ने कहा कि मेरे पास कुछ ड्यूक बॉल मौजूद हैं। जैमीसन की बातें सुनकर विराट कोहली ने कहा मुझे नेट्स में तुम्हारी गेंदों को खेलकर खुशी होगी।
विराट कोहली की बात सुनकर काइल जैमीसन ने कहा था कि नहीं मैं तुम्हें नेट्स में गेंदबाजी नहीं करने वाला हूं। बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से 22 जून के बीच खेला जाना है। इस महामुकाबले के लिए फैंस में काफी उत्साह है।