Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2021 में कितनी टीमें लेंगी हिस्सा, इस दिन बीसीसीआई कर सकती है ऐलान

आईपीएल 2021 से पहले एक बड़ी खबर आई है। आईपीएल-13 का फाइनल खत्म होने के बाद यह ख़बर आ रही थी कि आईपीएल के 14वें सीजन में टीमों की संख्या बढ़ जाएगी और दो और नई टीमें आएंगी। लेकिन अब

Shubham Shah
By Shubham Shah December 21, 2020 • 16:24 PM
Time too short for 10-team IPL 2021, addition should happen in 2022: BCCI official
Time too short for 10-team IPL 2021, addition should happen in 2022: BCCI official (Indian Premier League)
Advertisement

आईपीएल 2021 से पहले एक बड़ी खबर आई है। आईपीएल-13 का फाइनल खत्म होने के बाद यह ख़बर आ रही थी कि आईपीएल के 14वें सीजन में टीमों की संख्या बढ़ जाएगी और दो और नई टीमें आएंगी। लेकिन अब टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक बड़ी खबर के अनुसार आईपीएल के टूर्नामेंट में नई टीमों का आगमन साल 2022 में होगा। 

हालांकि इस फैसले के ऊपर आधिकारिक पुष्टि 24 दिसंबर को होने वाले एनुअल जेनरल मीटिंग( एजीएम) में होगी जिसमें बीसीसीआई के सभी अधिकारी अहमदाबाद में जुड़ेंगे। इस मीटिंग में आईपीएल 2022 से जुड़े सभी अहम मुद्दे पर चर्चा होगी अथवा हर अहम फैसले लिए जाएंगे। 

Trending


ऐसा कहा जा रहा है कि इस टूर्नामेंट के रोमांच को बढ़ावा देने के लिए बीसीसीआई नई टीम को लेकर विचार कर रही है और अभी तक सभी अधिकारियों के बीच चर्चा चल रही है। 

अगर सब सही रहा तो इस मीटिंग में ऑक्शन की तारीख से लेकर आईपीएल की तारीख तक तय हो जाएगी। अगर देश में कोरोना को लेकर ज्यादा परेशानी नहीं होती है तो आईपीएल भारत में ही मार्च-अप्रैल के महीने में अपने तय समय के हिसाब से शुरू हो जाएगा।


Cricket Scorecard

Advertisement