Advertisement
Advertisement
Advertisement

टीएनसीए फिक्सिंग आरोप में टीएनपीएल समिति की रिपोर्ट का इंतजार

16 सितम्बर (CRICKETNMORE) तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) में फिक्सिंग के आरोपों की जांच बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी ईकाई कर रही है। इसी बीच लीग की गवíनंग काउंसिल ने एक बयान जारी कर कहा है कि तमिलनाडु क्रिकेट संघ...

Advertisement
बीसीसीआई
बीसीसीआई ()
Shubham Shah
By Shubham Shah
Sep 16, 2019 • 09:29 PM

16 सितम्बर (CRICKETNMORE) तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) में फिक्सिंग के आरोपों की जांच बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी ईकाई कर रही है। इसी बीच लीग की गवíनंग काउंसिल ने एक बयान जारी कर कहा है कि तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) की उन लोगों के खिलाफ जीरो टोलरेंस नीति है जो भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं और ऐसे लोगों के खिलाफ आरोप साबित होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। गवíनंग काउंसिल के चेयरमैन पी.एस. रमन ने बयान में कहा, "मीडिया में टीएनपीएल-2019 में भ्रष्टाचार को लेकर जो आरोप सामने आए हैं उन्हें लेकर टीएनसीए यह साफ करना चाहती है कि टीएनपीएल अपने पहले संस्करण 2016 से ही भ्रष्टाचार रोधी कार्यक्रम को आईसीसी और बीसीसीआई के नियमों के हिसाब से मजबूती से चला रही है। इसमें भ्रष्टाचार रोधी अधिकारी भी शामिल हैं जो टीमों पर और अधिकारियों पर नजर बनाए रखते हैं।"

Shubham Shah
By Shubham Shah
September 16, 2019 • 09:29 PM

बयान के मुताबिक, "2019 में यह टूर्नामेंट बीसीसीआई के बदले हुए भ्रष्टाचार रोधी नियम के साथ काम कर रहा था जिसमें बीसीसीआई ने अपना अधिकारी नियुक्त किया था। टीएनपीएल में जब हमें कुछ गलत होने की सूचना मिली तो टीएनसीए ने अपनी एक जांच समिति का गठन किया। जब तक समिति आरोपों की जांच नहीं कर लेगी और अपनी रिपोर्ट नहीं दे देगी तब तक टीएनसीए इस मसले पर किसी तरह की टिप्पणी करने में असमर्थ है।"

Trending

पत्र में आगे लिखा है, "टीएनसीए हालांकि अपने सभी हितधारकों को यह भरोसा दिलाना चाहती है कि उसकी भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टोलरेंस नीति है।"

Advertisement

Advertisement