तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2025 में छठा मुकाबला चेपॉक सुपर गिलीज और नेल्लई रॉयल किंग्स के बीच खेला गया जिसे चेपॉक की टीम ने 41 रनों से आसानी से जीत लिया। हालांकि, इस मुकाबले के दौरान एक नाटकीय घटना भी देखने को मिली जिसमें रॉयल किंग्स का बॉलर चोटिल होने से बच गया।
दरअसल, हुआ ये कि सुपर गिलीज के सलामी बल्लेबाज के आशिक का बल्ला शॉट खेलते वक्त टूट गया और बैट का टूटा हुआ एक हिस्सा गेंदबाज की तरफ उछलकर चला गया। वो तो गनीमत रही कि टूटा हुआ हिस्सा गेंदबाज के लगा नहीं वरना वो गंभीर रूप से चोटिल हो सकता था।
ये घटना पावरप्ले के दौरान हुई, जब नेल्लई के तेज गेंदबाज इमैनुएल चेरियन ने एक तेज लेंथ वाली गेंद डाली। आशिक ने इसे लॉन्ग-ऑन पर मारने की कोशिश की, लेकिन गेंद इतनी जोर से लगी कि उनका बल्ला टूट गया और गेंद का आधा हिस्सा खतरनाक तरीके से चेरियन के पास जा गिरा, लेकिन वो बाल-बाल बच गए। गेंद एक्स्ट्रा कवर की तरफ गई, जहां अरुण कार्तिक ने इसे सुरक्षित तरीके से फील्ड किया। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
இங்கு பந்தும் பறக்கும்
— TNPL (@TNPremierLeague) June 9, 2025
பேட்டும் பறக்கும் @TNCACricket #TNPL #NammaOoruNammaGethu #TNPL2025 pic.twitter.com/RcrUDwmdyc