साउथैम्पटन, 5 अगस्त | आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने टीम के सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिग की तारीफ की है। इन दोनों की साझेदारी के दम पर ही आयरलैंड ने द एजेस बाउल में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में इंग्लैंड को सात विकेट से मात दी। इंग्लैंड ने आयरलैंड को 329 रनों का लक्ष्य दिया था। आयरलैंड ने इस लक्ष्य को एक गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। साथ ही मेहमानों ने क्रिकेट वल्र्ड सुपर लीग में कुल 10 अंक भी अपने खाते में डाले।
बालबर्नी ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, "शुरुआती दो मैचों में हमने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। मैदान पर वापस आना और एक विशाल लक्ष्य को हासिल करना वो भी इंग्लैंड जैसी शानदार टीम के सामने काफी संतोषजनक है।"
उन्होंने कहा, "आधी पारी हो जाने के बाद हमें लगा था कि हम लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। हम जानते थे कि हमें अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। हमने अच्छी गेंदबाजी की है, हमने लगातार अंतराल पर विकेट लिए जो अच्छा रहा। 320-330 का स्कोर के साथ से हम मैच में थे।"