खुलासा: कौन था वो नया शख्स? जिसे कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका सीरीज जीत के बाद जाकर सौंपी ट्रॉफी (Image Source: Twitter)
पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के समय से परंपरा है कि कप्तान ट्रॉफी जीतने के बाद टीम के सबसे युवा खिलाड़ी को सौंप देता है। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में जीत के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ट्रॉफी किसी खिलाड़ी को नहीं बल्कि एक नए शख्स सौंपी।
वो शख्स थे जयदेव शाह, जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए बीसीसीआई प्रतिनिधि चुना गया है। वह मौजूदा समय में सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं। बता दें कि भारत को टी-20 सीरीज के बाद अब श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज भी खेलनी है।
जयदेव सौराष्ट्र के पूर्व कप्तान और पूर्व बीसीसीआई सेक्रेटरी और क्रिकेटर निरंजन शाह के बेटे हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 120 मैच खेले और 29.91 की औसत से 5354 रन बनाए, जिसमें दस शतक औऱ 20 अर्धशतक शामिल हैं।
— Addicric (@addicric) February 27, 2022