Advertisement

VIDEO: टॉम ब्लंडल 'अनलकी' तरीके से हुआ आउट, देखकर बल्लेबाज को खुद नहीं हुआ यकीन

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडल भारत के खिलाफ कानपुर टेस्ट की दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर बड़ी ही अनलकी तरीके से आउट हुए। जिसे देखकर ब्लंडल समेत बाकी खिलाड़ी भी हैरान रह गए।  अश्विन ने पारी

Advertisement
Tom Blundell Gets Bowled In A Bizarre Way, Watch VIDEO
Tom Blundell Gets Bowled In A Bizarre Way, Watch VIDEO (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 29, 2021 • 05:11 PM

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडल भारत के खिलाफ कानपुर टेस्ट की दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर बड़ी ही अनलकी तरीके से आउट हुए। जिसे देखकर ब्लंडल समेत बाकी खिलाड़ी भी हैरान रह गए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 29, 2021 • 05:11 PM

अश्विन ने पारी के 79वें ओवर में ब्लंडल को ऑफ स्टंप के बाह गेंद डाली जो टप्पा खाने के बाद लेग साइड की ओर टर्न हुई, जिसे उन्होंने लेग स्लिप की तरफ डिफेंस किया। लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर गेंदबाजों के फॉलो थ्रू से बने निशानों पर टप्पा खाकर गिल्लियों पर जाकर लग गई।  

Trending

इस तरह से अपना विकेट गंवाने के बाद ब्लंडल दंग रह गए मायूस होकर पवेलियन लौटे। ब्लंडल ने 38 गेंदों का सामना करते हए सिर्फ 2 रन बनाए।  बता दें कि ब्लंडल पहली पारी में भी बड़े दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए थे। अक्षर पटेल द्वारा डाली गुई सुर्रा गेंद पर बल्ला नीचे लाने से पहले ही ब्लंडल बोल्ड हो गए थे। 

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। इसके साथ ही सीरीज का स्कोर 0-0 बना हुआ है। तीन साल बाद ऐसा हुआ है जब भारत में कोई टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ है। अंतिम विकेट के लिए रचिन रवींद्र (18) और एजाज पटेल (4) मैदान में डटे रहे और 52 गेंदों का सामना कर इस मुकाबले को ड्रॉ कराया

Advertisement

Advertisement