NZ vs SL: टॉम लैथम ने श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक जड़कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड,इस मामले में नंबर 1 बल्लेबाज बने
17 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले जा रहे पहले टेस्च मैच में ओपनिंग बल्लेबाज टॉम लैथम के नाबाद दोहरे शतक की बदौलत पहली पारी में 578 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इससे पहले श्रीलंका की पहली...
17 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले जा रहे पहले टेस्च मैच में ओपनिंग बल्लेबाज टॉम लैथम के नाबाद दोहरे शतक की बदौलत पहली पारी में 578 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इससे पहले श्रीलंका की पहली पारी 282 रनो पर सिमट गई थी। कीवी टीम ने पहली पारी में 296 रनो की बढ़त बना ली है।
लैथम ने 489 गेंदों में 21 चौकों औऱ 1 छक्के की मदद से नाबाद 264 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। लैथम पारी खत्म होने के बाद बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाकर पवेलियन लौटने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
Trending
Highest individual scores for players 'Carrying the bat':
— Deepu Narayanan (@deeputalks) December 17, 2018
264* TOM LATHAM v SL, W'ton, 2018
244* A Cook v Aus, MCG, 2017
223* G Turner v WI, Kingston, 1972
216* M Atapattu v Zim, Bulawayo, 1999#NZvSL
इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज एलिस्टर कुक के रिकॉर्ड को तोड़ा। कुक ने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में नाबाद 244 रनों की पारी खेली थी। वह पारी की शुरुआत करने आए थे और पारी खत्म होने पर नाबाद लौटे।
इसके अलावा वह दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं जिसनें टेस्ट में 264 रन बनाए हैं
Tom Latham becomes the first batsman to score 264 (not out) in Test cricket history!
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) December 17, 2018
No one has also made 265 in Tests!#NZvSL