आईपीएल 2024 में लगातार हार का सामना करने वाली दिल्ली कैपिटल्स को आखिरकार लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ जीत मिल ही गई। इस सीजन अपनी दूसरी जीत हासिल करके दिल्ली ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। इस मैच में दिल्ली को जीत तक पहुंचाने में डेब्यूटेंट जेक फ्रेज़र मैकगर्क ने अहम योगदान दिया। इस युवा खिलाड़ी ने दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 55 रनों की पारी खेली और अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया।
मैकगर्क ने इस मैच में तूफानी बल्लेबाजी से ये दिखा दिया कि दिल्ली ने उन्हें शुरुआती मैचों में ना खिलाकर कितनी बड़ी गलती की। मैकगर्क को पहले मैच से ही खिलाने की मांग उठ रही थी लेकिन दिल्ली की मैनेजमेंट ने देर से ही सही लेकिन उन्हें मौका दे ही दिया। मैकगर्क की तूफानी बल्लेबाजी देखकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और कमेंटेटर टॉम मूडी ने उनसे ओपनिंग कराने के लिए कहा है। मूडी ने कहा कि इस युवा खिलाड़ी को पावरप्ले में अधिक से अधिक गेंदों का सामना करना चाहिए और अगर दिल्ली को प्लेऑफ में पहुंचना है तो इनसे ओपनिंग ही कराई जानी चाहिए।
स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, "हमने आज रात फ्रेजर-मैकगर्क से क्या देखा। आप चाहते हैं कि वो पावरप्ले में हर एक गेंद का सामना करे क्योंकि उसके पास कोई ऑफ बटन नहीं है और वो हर गेंदबाज के पीछे ज़ोर से जाएगा। हां, वहाँ बहुत अनुभव है, लेकिन वो टीम को जो दे सकते हैं उसमें काफी कुछ है और दिल्ली ऐसी स्थिति में है जहां उन्हें काफी मैच जीतने की जरूरत है, इसलिए उन्हें जीत हासिल करने के लिए जोखिम उठाने की जरूरत है।"