टॉम मूडी ने वॉटसन के आउट होने के तरीके पर की आलोचना
भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट टेस्ट के दूसरे दिन शेन वॉटसन के आउट होने के तरीके पर आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी टॉम मूडी
सिडनी/नई दिल्ली, 07 जनवरी (CRICKETNMORE) । भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट टेस्ट के दूसरे दिन शेन वॉटसन के आउट होने के तरीके पर आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी टॉम मूडी ने उनकी आलोचना की है।
वॉटसन बुधवार को 81 रन बनाकर पवेलियन लौटे। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर दूसरे दिन आउट होने से कुछ देर पहले पहले वॉटसन थोड़े दबाव में दिखे और फिर मोहम्मद समी की गेंद पर एक हताशा भरा शॉट खेला और गेंद डीप मिडविकेट पर क्षेत्ररक्षण कर रहे रविचंद्रन अश्विन के हाथों में समा गई।
Trending
इसके बाद मूडी ने वॉटसन के आउट होने पर हौरानी जताते हुए कहा कि एक अनुभनी खिलाड़ी भला इतना खराब शॉट कैसे खेल सकता है।
गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से वॉटसन अपने खराब फॉर्म के कारण दबाव में था। वॉटसन ने पिछले एक साल में कोई भी टेस्ट शतक नहीं लगाया है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप