Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 10: हैदराबाद और बेंगलौर के मुकाबले में इन खिलाड़ियों के बीच होगी असली टक्कर

मौजूदा चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर के बीच टक्कर के साथ आईपीएल 2017 का आगाज हो जाएगा। मजेदार बात यह है कि आईपीएल 2016 के फाइनल मुकाबले में भी इन दोनों टीमों के बीच हुई टक्कर हुई थी

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 05, 2017 • 15:57 PM
Top 3 player encounters to look for in RCB vs SRH
Top 3 player encounters to look for in RCB vs SRH ()
Advertisement

मौजूदा चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर के बीच टक्कर के साथ आईपीएल 2017 का आगाज हो जाएगा। मजेदार बात यह है कि आईपीएल 2016 के फाइनल मुकाबले में भी इन दोनों टीमों के बीच हुई टक्कर हुई थी । जिसमें हैदराबाद बाजी मारकर चैंपियन बनी थी। इस सीजन में भी दोनों टीमें अपनी पूरी ताकत झोंक देंगी। इनमें से एक टीम के पास आईपीएल में सबसे अधिक विनाशकारी बल्लेबाजी लाइन-अप है और एक के पास सबसे मजबूत गेंदबाजी यूनिट।

आइए जानते हैं इस मुकाबले में किन खिलाड़ियों के बीच होगी टक्कर

Trending


डेविड वॉर्नर बनाम टाइमल मिल्स

भारत के खिलाफ निराशाजनक टेस्ट सीरीज के बाद डेविड वॉर्नर अपने विस्फोटक  बल्लेबाजी के स्वरूप में वापस आने की कोशिश करेंगे। पिछले साल वॉर्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा किया था।  वॉर्नर अपना यह खिताब बचाना चाहेंगे लेकिन इंग्लिश तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स यह साबित करना चाहेंगे की आरसीबी ने 12 करोड़ की भारी भरकम रकम देकर उन्हें क्यों खरीदा है।

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

मिल्स गेंदबाजी में अपनी गजब विविधिताओं के चलते वॉर्नर और धवन को परेशान कर सकते हैं। मिल्स नई गेद से अपनी टीम को जल्द से जल्द सफलता दिलाना चाहेंगे जबकि वॉर्नर आईपीएल में उनकी अनुभवहीनता का फायदा उठाकर विस्फोटक बल्लेबाजी से रन बटोरना चाहेंगे।
 
क्रिस गेल बनाम भुवनेश्वर कुमार

विराट कोहली और एबी डी विलियर्स की गैरमौजूदगी में T20 के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल पर आरबीसी को अच्छी शुरूआत देने की जिम्मेदारी होगी।  लेकिन उन्हें पुरान प्रतिद्वंदी और आईपीएल के सुसंगत गेंदबाजों मे शुमार भुवनेश्वर कुमार का सामना करना पड़ेगा।

दोनों के बीच टक्कर आईपीएल 2013 में शुरू हुई थी, उस समय भुवनेश्वर पुणे वॉरियर्स की टीम का हिस्सा थे। इस मुकाबले में गेल ने 66 गेंदों में 175 रन की तूफानी पारी खेली थी। भुवी अकेले गेंदबाज थे जिन्हों गेल की इस तूफानी पारी का डटकर सामना किया और अपने 4 ओवरों में सिर्फ 23 रन दिए।

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

आईपीएल 9 के फाइनल में भी दोनों की टक्कर देखने को मिली औऱ भुवी ने गेल को अपनी गेंदों में आसानी से रन नहीं बनाने दिए।  गेल ने 38 गेंदों में 76 रन का पारी खेली लेकिन भुवी ने फाइनल मुकाबले में 4 ओवर में सिर्फ 25 रन दिए औऱ हैदराबाद को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।

शेन वॉटसन बनाम आशीष नेहरा

Ashish Nehra-58e4c59942972.jpg" style="width: 700px; height: 400px;" />

विराट कोहली की गैरमौजूदगी में आईपीएल 2017 के ओपनिंग मैच में शेन वॉटसन आरसीबी की कप्तानी करेंगे। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल के पिछले 9 सीजन खेले हैं। आईपीएल में वॉटसन का सफर शानदार रहा है औऱ उन्होंने पहले सीजन में अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन नेहरा अब तक बड़ी छाप नहीं छोड़ पाए हैं।
हालांकि नेहरा ने पिछले कुछ समय में टी-20 इंटरनेशनल में अपनी गेंदबाजी से खूब प्रभावित किया है।  नेहरा ने पिछले सीजन मे हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन किया था जबकि वॉटसन बेरंग दिखाई दिए थे और उन्होंने सिर्फ 13.76 की औसत से रन बनाए थे।

पिछले कुछ समय में आईपीएल में दोनों की ज्यादा भिड़त नहीं हुई है लेकिन आज नेहरा की विकेट लेने वाली गेंदबाजी और वॉटसन की क्लीन हिटिंग के बीच दिलचस्प टक्कर देखने को मिलेगी।

 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS