Top-3 विकेटकीपर जिन्होंने IPL 2025 में किए सबसे ज्यादा डिसमिसल, MS Dhoni नहीं हैं नंबर-1
आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन टॉप-3 विकेटकीपर्स के नाम जिन्होंने IPL 2025 टूर्नामेंट में सबसे डिसमिसल किए।

Top-3 विकेटकीपर जिन्होंने IPL 2025 में किए सबसे ज्यादा डिसमिसल, MS Dhoni नहीं हैं नंबर-1 (Top-3 Wicketkeeper With Most Dismissals In IPL 2025)
Top-3 Wicketkeeper With Most Dismissals In IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का समापन हो गया है, यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन टॉप-3 विकेटकीपर्स के नाम जिन्होंने टूर्नामेंट में सबसे डिसमिसल किए। गौरतलब है इस लिस्ट में 43 वर्षीय महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) शामिल हैं, लेकिन वो सबसे ज्यादा डिसमिसल करने वाले विकेटकीपर नहीं हैं।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज विकेटकीपर एमएस धोनी मौजूद हैं, जिन्होंने IPL 2025 में सुपर किंग्स के लिए विकेट के पीछे 6 कैच और 5 स्टंप्स करते हुए पूरे 11 खिलाड़ियों का शिकार किया। इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि धोनी ने CSK के मौजूदा कैप्टन ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद टीम की कमान संभालते हुए कैप्टेंसी भी की।
2. रयान रिकेल्टन (Ryan Rickelton)
इस खास लिस्ट में मुंबई इंडियंस के 28 वर्षीय विकेटकीपर रयान रिकेल्टन दूसरे पायदान पर हैं जिन्होंने आईपीएल के 18वें सीजन में बतौर विकेटकीपर गज़ब का प्रदर्शन किया और MI के लिए 14 मैचों में 11 कैच और 5 स्टंप्स करते हुए पूरे 16 डिसमिसल किए। बता दें कि रयान सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे और उन्होंने लगभग 29 की औसत और 151 की स्ट्राइक रेट से 388 रन जोड़े।
1. जितेश शर्मा (Jitesh Sharma)
Also Read: LIVE Cricket Score
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के सबसे कामियाब विकेटकीपर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार खिलाड़ी जितेश शर्मा हैं जिन्होंने टूर्नामेंट में 15 मैच खेलते हुए 19 कैच और 1 स्टंप्स करके पूरे 20 डिसमिसल किए। खास बात ये भी है कि जितेश ने पूरे सीजन अपनी बैटिंग से खूब धमाल मचाया और टीम के लिए 15 मैचों की 11 इनिंग में 176 की स्ट्राइक रेट से 148 बॉल पर 261 रन ठोके।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi