वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट चटकाने वाले टॉप 5 गेंदबाज
वनडे में आये दिन कोई न कोई रिकॉर्ड बनते रहते है। कुछ रिकॉर्ड बल्लेबाज बनाते है तो कुछ गेंदबाज। कई गेंदबाजों ने विकेटों के कई रिकॉर्ड बनाये है और इसमें से ही एक है वनडे में सबसे तेज 150 विकेट
वनडे में आये दिन कोई न कोई रिकॉर्ड बनते रहते है। कुछ रिकॉर्ड बल्लेबाज बनाते है तो कुछ गेंदबाज। कई गेंदबाजों ने विकेटों के कई रिकॉर्ड बनाये है और इसमें से ही एक है वनडे में सबसे तेज 150 विकेट लेने का रिकॉर्ड। आइये आज जानते है वनडे मैचों में सबसे तेज 150 विकेट चटकाने वाले टॉप 5 गेंदबाजों के नाम।
1. सकलेन मुश्ताक़
Trending
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर सकलेन मुश्ताक़ के नाम सबसे कम वनडे मैचों में 150 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। मुश्ताक़ ने अपने वनडे करियर के 150 विकेट 78 मैचों में हासिल किया है।
2. ट्रेंट बोल्ट
न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 81 मैच खेलते हुए अपने वनडे करियर में 150 विकेट चटकाएं है।
3. ब्रैट ली
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रैट ली ने अपने वनडे करियर के 150 विकेट 82 मैचों में हासिल किए है।
4. अजंता मेंडिस
श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर अजंता मेंडिस ने 84 वनडे मैचों में 150 विकेट चटकाने का कारनामा किया है।
5. एलन डोनाल्ड
साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड ने 89 मैचों में अपने वनडे करियर के 150 विकेट पूरे किए है।
After his two wickets today, @trent_boult became the second fastest bowler to take 150 ODI wickets pic.twitter.com/Nu2ivCgUMp
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 5, 2019