Top-5 बैटर जिन्होंने IPL 2025 में ठोकी है सबसे तेज सेंचुरी, 14 साल का खिलाड़ी है नंबर-1
Top-5 Players With Fastest Century In IPL 2025: आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन टॉप-5 बैटर्स के नाम जिन्होंने आईपीएल 2025 टूर्नामेंट में सबसे तेज शतक ठोकने का कारनामा किया।

Top-5 Players With Fastest Century In IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का समापन हो गया है, यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन टॉप-5 बैटर्स के नाम जिन्होंने टूर्नामेंट में सबसे तेज शतक ठोकने का कारनामा किया।
गौरतलब है आईपीएल के 18वें सीजन में कुल 9 खिलाड़ियों ने सेंचुरी ठोकी, जिसमें एक 14 साल का अनकैप्ड बैटर सबसे तेज सेंचुरी ठोककर इस खास लिस्ट में सबसे ऊपर है।
5. ईशान किशन (Ishan Kishan)
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बैटर ईशान किशन मौजूद हैं जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में महज़ 45 बॉल पर सेंचुरी ठोकने का कारनामा किया। इस मुकाबले में उन्होंने 47 बॉल खेलते हुए नाबाद 106 रन बनाए।
4. अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)
इस लिस्ट में एक और SRH का बैटर मौजूद है जो कि कोई और नहीं, टीम के स्टार ओपनर बैटर अभिषेक शर्मा हैं। 24 वर्षीय अभिषेक ने भी RG स्टेडियम में ही सेंचुरी ठोकी और ये कारनामा पंजाब किंग्स के खिलाफ महज़ 40 गेंदों में किया। बता दें कि इस मैच में उन्होंने 55 बॉल पर 14 चौके और 10 छक्के ठोकते हुए नाबाद 141 रन बनाए थे जो कि सीजन का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है। इस लिस्ट में अभिषेक चौथे नंबर पर मौजूद हैं।
3. प्रियांश आर्य (Priyansh Arya)
IPL के 18वें सीजन में यंग अनकैप्ड टैलेंट ने खूब प्रभावित किया जिसमें से एक पंजाब किंग्स के 24 वर्षीय ओपनर प्रियांश आर्य भी हैं। इस बाएं हाथ के बैटर ने अपने डेब्यू सीजन में न्यू पीसीए स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 245.23 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए महज़ 39 बॉल पर शतक जड़ा और अपनी इनिंग में 42 बॉल पर 7 चौके और 9 छ्क्के ठोकते हुए 103 रन बनाए। ये भी जान लीजिए कि वो सीजन में 17 मैचों में 475 रन बनाकर पंजाब किंग्स के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं।
2. हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen)
इस खास लिस्ट में दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के धाकड़ विकेटकीपर बैटर हेनरिक क्लासेन हैं, जिन्होंने अपना एंग्री मोड ऑन करके कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 269.23 की स्ट्राइक रेट से महज़ 37 बॉल पर सेंचुरी ठोकी। इस मुकाबले में क्लासेन ने 39 बॉल खेलते हुए 7 चौके और 9 छक्कों के दम पर नाबाद 105 रन बनाए।
1. वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi)
आईपीएल 2025 में सबसे तेज सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड एक 14 साल के बच्चे के नाम दर्ज है। जी हां, हम बात कर रहे हैं राजस्थान रॉयल्स के यंग टैलेंट वैभव सूर्यवंशी की जिन्होंने अपने डेब्यू सीजन में सिर्फ 35 बॉल पर 265.78 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ सवाई मानसिंह स्टेडियम में शतकीय पारी खेली। बता दें कि इसी के साथ उन्होंने यूसुफ पठान का महारिकॉर्ड तोड़ा और आईपीएल में बतौर भारतीय सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए।
Also Read: LIVE Cricket Score
ये भी जान लीजिए कि आईपीएल के इतिहास में वैभव सूर्यवंशी दूसरे सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी हैं। उनसे आगे सिर्फ क्रिस गेल हैं जिन्होंने साल 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के सामने 30 बॉल में शतक जड़ने का कारनामा किया था।