Advertisement

ना पोलार्ड ना एबी डी विलियर्स, IPL 2021 में इस बल्लेबाज का है सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट; देखें टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट

बायोबबल में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के चलते बीसीसीआई ने 4 मई को आईपीएल के 14वें सीजन को फिलहाल के लिए रोक देने का फैसला किया। कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपरकिंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों...

Advertisement
Top-5 players with highest strike rate in IPL 2021
Top-5 players with highest strike rate in IPL 2021 (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
May 06, 2021 • 11:34 AM

बायोबबल में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के चलते बीसीसीआई ने 4 मई को आईपीएल के 14वें सीजन को फिलहाल के लिए रोक देने का फैसला किया। कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपरकिंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों व सपोर्ट स्टाफ का रिजल्ट पॉजिटिव आने के बाद टूर्नामेंट को विराम देने पर विचार हुआ।

Shubham Shah
By Shubham Shah
May 06, 2021 • 11:34 AM

हालांकि अभी तक इस सीजन कुल 29 मैच खेले गए थे और ऐसे में एक नजर डालते है उन टॉप-5 बल्लेबाजों पर जिनका स्ट्राइक रेट रहा है सबसे शानदार।

Trending

अंबाती रायडू- चेन्नई की ओर से मिडिल ऑर्डर में खेलने वाले अंबाती रायडू का स्ट्राइक रेट आईपीएल 2021 में 200.00 का रहा है। इस दौरान 7 मैचों में इनके बल्ले से कुल 136 रन निकलें जिसमें इनका उच्चतम स्कोर नाबाद 72 रनों का रहा है।


कीरोन पोलार्ड - मुंबई इंडियंस इस सीजन सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाजों में दूसरे नंम्बर पर है। अभी तक के 7 मैचों में पोलार्ड का स्ट्राइक रेट 171.42 का रहा है और उन्होंने कुल 168 रन बटोरें है। पोलार्ड का उच्चतम स्कोर नाबाद 87 रनों का रहा है।


पृथ्वी शॉ - दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले  युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का स्ट्राइक रेट इस सीजन 166.48 का रहा है। उन्होंने 8 मैचों में 308 रन बनाए है जिसमें इनका उच्चतम स्कोर 82 रन रहा है जो इन्होंने केकेआर के खिलाफ बनाए थे।


पैट कमिंस - कोलकाता नाईट राइडर्स की ओर से खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी ऑलराउंडर पैट कमिंस ने 7 मैचों में 166.07 की स्ट्राइक रेट से कुल 93 रन बनाए है जिसमें इनका उच्चतम स्कोर नाबाद 66 रन रहा है।


एबी डी विलियर्स - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलने वाले साउथ अफ्रिका के मिस्टर 360° यानी एबी डी विलियर्स का स्ट्राइक रेट आईपीएल 2021 में 164.28 रहा है। डी विलियर्स ने अभी तक 7 मैचों में 207 रन बनाए थे जिसमें उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 76 रनों का रहा था।

Advertisement

Advertisement