Top-5 players with highest strike rate in IPL 2021 (Image Source: Google)
बायोबबल में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के चलते बीसीसीआई ने 4 मई को आईपीएल के 14वें सीजन को फिलहाल के लिए रोक देने का फैसला किया। कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपरकिंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों व सपोर्ट स्टाफ का रिजल्ट पॉजिटिव आने के बाद टूर्नामेंट को विराम देने पर विचार हुआ।
हालांकि अभी तक इस सीजन कुल 29 मैच खेले गए थे और ऐसे में एक नजर डालते है उन टॉप-5 बल्लेबाजों पर जिनका स्ट्राइक रेट रहा है सबसे शानदार।
अंबाती रायडू- चेन्नई की ओर से मिडिल ऑर्डर में खेलने वाले अंबाती रायडू का स्ट्राइक रेट आईपीएल 2021 में 200.00 का रहा है। इस दौरान 7 मैचों में इनके बल्ले से कुल 136 रन निकलें जिसमें इनका उच्चतम स्कोर नाबाद 72 रनों का रहा है।