Top-5 Players With Most Runs in T20 World Cup History: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में अगले महीने 07 फरवरी से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होगा। तो आइए आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताते हैं उन पांच खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने का कारनामा किया।
5. डेविड वॉर्नर (David Warner): ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटरों में से एक डेविड वॉर्नर टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 41 मैचों की 41 पारियों में 984 रन बनाकर ये कारनामा किया है। उन्होंने अपने देश के लिए 110 मैचों में कुल 3277 रन जोड़े हैं।
4. जोस बटलर (Jos Buttler): इंग्लैंड के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोस बटलर इस लिस्ट में ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। 35 साल के जोस ने टी20 वर्ल्ड कप में अब तक इंग्लैंड के लिए 35 मैचों की 34 पारियों में 1013 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 सेंचुरी और 5 हाफ सेंचुरी ठोकी।