Advertisement

Top-5 बैटर जिन्होंने IPL 2025 में ठोके सबसे ज्यादा छक्के, RCB का एक भी खिलाड़ी नहीं है लिस्ट में शामिल

आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन टॉप-5 खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के ठोकने का कारनामा किया।

Advertisement
Top-5 बैटर जिन्होंने IPL 2025 में ठोके सबसे ज्यादा छक्के, RCB का एक भी खिलाड़ी नहीं है लिस्ट में शाम
Top-5 बैटर जिन्होंने IPL 2025 में ठोके सबसे ज्यादा छक्के, RCB का एक भी खिलाड़ी नहीं है लिस्ट में शाम (Virat Kohli)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jun 05, 2025 • 04:02 PM

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का समापन हो गया है, यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन टॉप-5 खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के ठोकने का कारनामा किया। गौरतलब है इस लिस्ट में आईपीएल के 18वें सीजन की चैंपियन टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) का एक भी खिलाड़ी शामिल नहीं है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
June 05, 2025 • 04:02 PM

5. प्रभसिमसन सिंह (Prabhsimran Singh)

इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर पंजाब किंग्स के 24 वर्षीय भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी प्रभसिमसन सिंह मौजूद है जिन्होंने टूर्नामेंट में 17 मैच खेलते हुए पूरे 30 छक्के ठोके। बता दें कि प्रभसिमसन ने PBKS के लिए ओपनिंग करते हुए गज़ब का प्रदर्शन किया और लगभग 32 की औसत और 160 की स्ट्राइक रेटसे 549 रन बनाए।

4. मिचेल मार्श (Mitchell Marsh)

लखनऊ सुपर जायंट्स के विस्फोटक बैटर मिचेल मार्श जो कि लंबे-लंबे छक्के मारने में माहिर हैं वो आईपीएल 2025 में 37 छक्के ठोकने के साथ टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वालों खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे पायदान पर रहे। मार्श ने सीजन में 1 सेंचुरी और 6 हाफ सेंचुरी ठोकते हुए 13 मैचों में 627 रन बनाए और ऐसा करते हुए LSG के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।

3. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)

इस खास लिस्ट में मिस्टर 360 सूर्यकुमार यादव ना हों ऐसा तो हो ही नहीं सकता। SKY ने एक बार फिर आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया और मुंबई इंडियंस के लिए 16 मैचो में पूरे 38 छक्के ठोक डाले। वो इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। खास बात ये भी है कि SKY 717 रनों के साथ साईं सुदर्शन (759 रन) के बाद सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। 

2. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)

पंजाब किंग्स के कैप्टन श्रेयस अय्यर आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद है। इस 30 वर्षीय खिलाड़ी ने सीजन में PBKS के लिए 17 मैच खेलते हुए 39 छक्के जड़कर ये कारनामा किया। ये भी जान लीजिए कि श्रेयस ने सीजन में लगभग 50 की औसत और 175 की स्ट्राइक रेट से 604 रन बनाए जो कि पंजाब किंग्स के लिए किसी भी खिलाड़ी द्वारा सीजन में बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं।

1. निकोलस पूरन (Nicholas Pooran)

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन सिक्सर किंग कोई और नहीं, बल्कि कैरेबियाई सुपरस्टार निकोलस पूरन हैं। बता दें कि निकोलस पूरन लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का हिस्सा थे जिनके लिए उन्होंने टूर्नामेंट में पूरे 40 छक्के ठोके।

Also Read: LIVE Cricket Score

इतना ही नहीं, पूरन ने LSG के लिए सीजन में पूरे 14 मैच खेले और इस दौरान 5 अर्धशतक जड़ते हुए लगभग 43 की औसत और 196 की स्ट्राइक रेट से 524 रन जड़े।  

Advertisement
Advertisement