Top-5 बैटर जिन्होंने IPL 2025 में ठोके सबसे ज्यादा छक्के, RCB का एक भी खिलाड़ी नहीं है लिस्ट में शाम (Virat Kohli)
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का समापन हो गया है, यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन टॉप-5 खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के ठोकने का कारनामा किया। गौरतलब है इस लिस्ट में आईपीएल के 18वें सीजन की चैंपियन टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) का एक भी खिलाड़ी शामिल नहीं है।
5. प्रभसिमसन सिंह (Prabhsimran Singh)
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर पंजाब किंग्स के 24 वर्षीय भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी प्रभसिमसन सिंह मौजूद है जिन्होंने टूर्नामेंट में 17 मैच खेलते हुए पूरे 30 छक्के ठोके। बता दें कि प्रभसिमसन ने PBKS के लिए ओपनिंग करते हुए गज़ब का प्रदर्शन किया और लगभग 32 की औसत और 160 की स्ट्राइक रेटसे 549 रन बनाए।