T20 World Cup 2022: ग्रुप स्टेज के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, लिस्ट में दूसरा नाम (Image Source: Twitter)
जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम को मिली 71 रनों की धमाकेदार जीत के साथ ही आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप स्टेज के मुकाबले खत्म हो गए। ग्रुप स्टेज में बल्लेबाजों द्वारा कई बेहतरीन पारियां देखने को मिली है। टूर्नामेंट में अभी तीन नॉकआउट मुकाबले बचे हैं, आइए उससे पहले नजर डालते हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट पर।
विराट कोहली
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। उन्होंने ग्रुप स्टेज में खेली गई 5 पारियों में 123 की औसत और 138.98 की स्ट्राईक रेट से 246 रन बनाए हैं। जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 82 रन रहा है।