रोमांच से भरपूर आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप साल 2021 के अक्टूबर-नवंबर महीने में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अबकि बार इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन का पूरा जिम्मा बीसीसीआई के कंधों पर है। जिसमें आयोजन स्थल को लेकर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है। जहां टी-20 फॉर्मेट में बल्लेबाजों के बल्ले से तेज-तर्रार पारियां और बड़े-बड़े शॉट्स देखने को मिलते है। वहीं गेंदबाज भी अपनी बॉल के जादू से मैच पलटने का दम रखते है। आइए जानते है ऐसे ही आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास के टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में जिन्होनें अपनी गेंदबाजी से कमाल दिखाते हुए सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।
शाहिद अफरीदी
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी इस लिस्ट में पहले स्थान पर है। अफरीदी ने 2007-16 के बीच 6 टी-20 वर्ल्ड कप के 34 मैचों का हिस्सा रहे, अपनी बेहतरीन गेंदबाजी का दम दिखाते हुए खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा 39 विकेट चटकाए है। जिसमे उनका इकॉनमी 6.71 का रहा है जोकि टी-20 फॉर्मेट के हिसाब से काफी किफायती है, वहीं शाहिद अफरीदी के सर्वश्रेष्ट की बात की जाए तो उन्होनें ने महज 11 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए है।



