भारत-श्रीलंका के बीच पांच वन डे मैचों की शुरुआत हो चुकी है। दाम्बुला में खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से जीत हासिल की। जीत के हीरो रहे शिखर धवन ने नाबाद 132 और विराट कोहली ने नाबाद 82 रन की पारी खेली। आइए आपको बताते हैं भारत-श्रीलंका के बीच बने सबसे बड़े व्यक्तिगत पारी के बारे में। खास बात ये है कि ये इन खिलाड़ियों के वन डे करियर का बेस्ट स्कोर भी है।
# रोहित शर्मा
श्रीलंका के खिलाफ भारत की तरफ से सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड हिटमैन रोहित शर्मा के नाम है। रोहित ने 13 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए मुकाबले में 264 रन की पारी खेली थी। जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। 173 गेंदों में खेली गई इस पारी के दौरान उन्होंने 33 चौके और 9 छक्के जड़े थे। PHOTOS: ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी है बेहद बिंदास, फोटो देखकर दंग रह जाएगें आप



