नई दिल्ली, 15 मई (CRICKETNMORE): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पिछले संस्करण में अपनी शानदार कप्तानी और बल्लेबाजी से सनराइजर्स हैदराबाद को विजेता बनाने वाले डेविड वार्नर ने इस 10वें संस्करण में भी उदाहरण पेश करते हुए टीम का नेतृत्व किया और मौजूदा विजेता को प्लेऑफ में जगह दिलाई। आईपीएल का राउंड रोबिन दौर समाप्त हो चुका है और टूर्नामेंट प्लेऑफ दौर में जा पहुंचा है। वार्नर प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के तौर पर औरेंज कैप के साथ जाएंगे।
औरेंज कैप उसे दी जाती है जिसके सबसे ज्यादा रन होते हैं। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
वार्नर राउंड रोबिन दौर में कुल 13 मैच खेले और 60.40 की औसत से 604 रन बनाते हुए टूर्नामेंट के अभी तक सर्वोच्च स्कोरर बने हुए हैं। उन्होंने इस आईपीएल में एक शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं। उनकी टीम तीसरे स्थान पर रहकर प्लेऑफ में पहुंची है। ऐसे में उन्हें अभी तीन मैच खेलने का मौका और मिल सकता है।



