IPL इतिहास में सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले टॉप 5 खिलाड़ी, लिस्ट में सिर्फ एक विदेशी मौजूद
भारत के क्रिकेट का त्योहार कहे जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हर दिन के साथ कई रिकॉर्ड बनते और टूटते है। रोमांच से भरपूर इस लीग में बल्लेबाज सिर्फ गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर भेजने में ही
3. विराट कोहली
भारतीय टीम के सबसे सफल और आक्रमक कप्तानों में एक विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तानी संभाल रहे विराट कोहली अपने आईपीएल करियर में 192 मैचों मे हिस्सा लेते हुए 184 पारियां खेल चुके है। इन पारियों में अपने बल्ले से आग उगलते हुए कोहली ने 503 चौके जड़े है।
Trending
2. डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया टीम के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक डेविड वॉर्नर आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके मारने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अकेले विदेशी खिलाड़ी है, जो टॉप 5 लिस्ट में मौजूद है। फिलहाल सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान की जिम्मेदारी निभा रहे वॉर्नर अपने आईपीएल करियर में 142 मैच खेलते हुए 142 ही पारियां खेल चुके है। जिसमें खिलाड़ी नें अपने बल्ले से कमाल दिखाते हुए 510 चौके लगाए है।
1. शिखर धवन
भारतीय टीम में गब्बर के नाम से मशहुर शिखर धवन जो गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने में पूरी तरह से माहिर है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर मौजूद है। फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल रहे शिखर धवन ने आईपीएल इतिहास में 176 मैचों में 175 पारियां खेली है। इस दौरान धवन के बल्ले से कुल 591 चौके लगे है, जोकि वर्तमान में एक रिकॉर्ड है।