IPL 2021 Harbhajan Singh Regrets on KKR not playing at the Eden Gardens (Image Source: Google)
भारतीय स्टार स्पिनर हरभजन सिंह इस बार आईपीएल में इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलेंगे। 18 फरवरी को हुए आईपीएल नीलामी में हरभजन को केकेआर ने उनके बेस प्राइस 2 करोड़ में खरीदा था।
आईपीएल में मुंबई इंडियंस औऱ चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलने का बाद यह हरभजन की तीसरी टीम है। हालांकि हरभजन एक बार फिर इस टी-20 लीग में खेलने को लेकर उत्साहित हैं लेकिन उन्हें एक बात के लिए निराशा भी हो रही है।
जैसा कि हम जानते है कि कोई भी टीम आईपीएल 2021 में अपने घर पर नहीं खेलेगी। इसी क्रम में भज्जी ने कहा है कि वो केकेआर के लिए खेल तो रहे हैं लेकिन ईडेन गार्डेन्स के ऐतिहासिक मैदान पर ना खेलने का मलाल उन्हें जरूर होगा।