2016 में “रनों का राजा” बनने की होड़ में शामिल हैं ये 5 क्रिकेटर
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और इंग्लैंड की बल्लेबाजी क्रम की जान जो रूट के बीच साल 2016 में रनों का राजा बनने की होड़ लगी हुई है। इस साल कोहली टेस्ट में दो दोहरे शतक जड़
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और इंग्लैंड की बल्लेबाजी क्रम की जान जो रूट के बीच साल 2016 में रनों का राजा बनने की होड़ लगी हुई है। इस साल कोहली टेस्ट में दो दोहरे शतक जड़ चुके हैं और लिमिटेड ओवर क्रिकेट में भी उनका शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। इंग्लिश खिलाड़ी जो रूट औऱ उनके बीच नंबर 1 बनने के लिए टक्कर लगातार जारी है। रनों की इस रेस में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और कप्तान स्टीव स्मिथ समेत श्रीलंका के दिनेश चांदीमल भी शामिल हैं। लेकिन इन कोहली औऱ रूट के मुकाबले यह तीनों अभी पीछे हैं।
9 नवंबर से इंग्लैंड के भारत दौरे की शुरूआत हो रही है जिसके बाद कोहली औऱ रूट के बीच का यह घमासान और बढ़ जाएगा। आइए एक नजर डालते हैं साल 2016 में रनों का राजा बनने की होड़ पर शामिल इन क्रिकेटरों के आंकड़ों पर।
Trending
(नोट: यह आंकड़े 26 अक्टूबर 2016 तक के हैं)
जो रूट
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज जो रूट ने साल 2016 में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। रूट ने इस साल कुल 35 मैच खेले हैं जिसमें उन्हें 2022 रन बनाए हैं। उनकी औसत 51.80 की रही है।
विराट कोहली
भारत के स्टार बल्लेबाज और टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने इस साल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 33 मैचों में 1875 रन बनाए हैं। उनकी औसत 83 की रही है।
डेविड वॉर्नर
रूट और कोहली के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के आक्रामक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हैं। उन्होंने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 36 मैचों में 1651 रन बनाए हैं। उनकी औसत 43.40 की रही है।
स्टीव स्मिथ
वॉर्नर के बिल्कुल पीछे ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ हैं। जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में खेले गए 37 मैचों में 1600 रन बनाए हैं। उनकी औसत 45.70 की रही है।
दिनेश चांदीमल
2016 में श्रीलंका बेशक बहुत खास प्रदर्शन नहीं कर पाई लेकिन टीम के अहम बल्लेबाज दिनेश चांदीमल रनों से लगातार अपना योगदान दे रहे हैं। चांदीमल ने इस साल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 36 मैचों में 1451 रन बनाए हैं। उनकी औसत 38.20 की रही है।
OMG: कोहली ने खुलेआम किया अनुष्का शर्मा से प्यार का इजहार
यह भी पढ़ें: रांची में धोनी का दिखा जादू, अपनी "मैजिक" विकेटकीपिंग से वर्ल्ड क्रिकेट को किया हैरान
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं करेंगे अब मैदान पर ये हरकत
बर्थ डे स्पेशल: कुमार संगाकारा के करियर के पांच खास रिकॉर्ड्स
बर्थडे स्पेशल: जब पाकिस्तान पर बरसे इरफान पठान