Advertisement

ब्रिस्बेन में डिविलियर्स का रिकार्ड तोड़ना चाहेंगे विराट कोहली

ब्रिस्बेन, 14 जनवरी | भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली शुक्रवार को आस्ट्रेलिया के साथ गाबा मैदान पर होने वाले दूसरे एकदिवसीय मुकाबले के साथ एक विश्व रिकार्ड अपने नाम करना चाहेंगे। कोहली को एकदिवसीय करियर में 7000

Advertisement
ब्रिस्बेन में डिविलियर्स का रिकार्ड तोड़ना चाहेंगे विराट कोहली
ब्रिस्बेन में डिविलियर्स का रिकार्ड तोड़ना चाहेंगे विराट कोहली ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 14, 2016 • 10:26 PM

ब्रिस्बेन, 14 जनवरी | भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली शुक्रवार को आस्ट्रेलिया के साथ गाबा मैदान पर होने वाले दूसरे एकदिवसीय मुकाबले के साथ एक विश्व रिकार्ड अपने नाम करना चाहेंगे। कोहली को एकदिवसीय करियर में 7000 रन पूरे करने के लिए 78 रनों की दरकार है। अगर वह गाबा पर ये रन जुटा लेते हैं तो वह 7000 रनों तक सबसे कम पारियों में पहुंचने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 14, 2016 • 10:26 PM

अब तक सबसे तेजी से 7000 रन बनाने का रिकार्ड दक्षिण अफ्रीका के अब्राहम डिविलियर्स के नाम है। डिविलियर्स ने 166 पारियों में इतने रन जुटाए हैं। पर्थ में हुए पहले मैच में 91 रन बनाने वाले कोहली अब तक 167 मैचों में 159 पारियां खेली हैं। वह 50.89 के औसत से अब तक कुल 6922 रन बना चुके हैं। इसमें 23 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं।

कोहली के पास डिविलियर्स का रिकार्ड तोड़ने के लिए अभी छह पारियां हैं। सबसे तेजी से 7000 रन पूरे करने का मौजूदा रिकार्ड सौरव गांगुली के नाम है, जिन्होंने 174 पारियों में इतने रन बनाए हैं। कोहली अगर गाबा मैदान पर 78 रन बनाने में सफल रहे तो वह 7000 या उससे अधिक एकदिवसीय रन बनाने वाले विश्व के 36वें और भारत के आठवे खिलाड़ी बन जाएंगे।कोहली से अधिक रन बनाने वाले भारतीयों में सचिन तेंदुलकर (18426), गांगुली (11363), राहुल द्रविड़ (10889), मोहम्मद अजहरूद्दीन (9378), महेंद्र सिंह धौनी (8850), युवराज सिंह (8329), वीरेंद्र सहवाग (8273) शामिल हैं।

Trending

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement