Advertisement
Advertisement
Advertisement

ब्रिसबेन वनडे में रहाणे ने करी राहुल द्रविड़ की बराबरी

15 जनवरी, ब्रिसबेन (CRICKETNMORE)। ब्रिसबेन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से हरा कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। लेकिन आज हुए मैच में भारत के बल्लेबाजों ने कमाल का

Advertisement
ब्रिसबेन वनडे में रहाणे ने करी राहुल द्रविड़ की बराबरी
ब्रिसबेन वनडे में रहाणे ने करी राहुल द्रविड़ की बराबरी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 15, 2016 • 10:23 PM

15 जनवरी, ब्रिसबेन (CRICKETNMORE)। ब्रिसबेन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से हरा कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। लेकिन आज हुए मैच में भारत के बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया है। एक तरफ जहां वनडे करियर में रोहित शर्मा ने 10वां शतक जमाकर धमाल मचाया तो वहीं कोहली और रहाणे ने भी अर्धशतक ठोककर भारतीय टीम के स्कोर को 308 रन पर पहुंचाने में कारगर भूमिका अदा करी। लेकिन आज के मैच में जो सबसे खास बात हुई वो रहाणे के साथ हुआ, रहाणे ने आज अपने वनडे करियर में 2000 रन पूरे किए। इतना ही नहीं रहाणे ने अपने वनडे करियर में 2000 रन बनानें के लिए केवल 63 पारियां खेली है। इसमें ये एक खास बात ये है कि भारत के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने भी वनडे करियर में 2000 रन बनानें के लिए 63 पारियां खेली थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 15, 2016 • 10:23 PM

साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला नंबर वन हैं जिन्होंने सबसे तेजी से वनडे में 2000 रन पूरे किए थे. अमला ने केवल 41 वनडे मैच की 40 पारियों में इस कारनामें को पूरा किया था। यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं।

राहुल द्रविड़ ने वनडे करियर में 2000 रन 70 मैच में 63 पारियां खेलकर पूरे किए थे तो वहीं आज रहाणें ने वनडे करियर की 65वीं मैच की 63 पारियों में इस मुकाम पर पहुंचे हैं। यह एक ऐसा संयाग है जिससे क्रिकेट प्रेमी भी हैरान रह गए हैं। गौरतलब है कि जबसे रहाणे ने भारतीय टीम में कदम रखा हैं तब से क्रिकेट प्रेमी रहाणे को भारत का दूसरा द्रविड़ कहते हैं। अब इस संयाग से हो सकता है राहुल द्रविड़ भी हैरान रह जाए।

Trending

वैसे, आपको बता दे कि भारत के तरफ से सबसे तेजी से 2000 रन वनडे में पूरा करने का कारनामा हमारे गब्बर यानि शिखर धवन ने किया है। धवन ने वनडे करियर में 2000 रन केवल 49 मैच की 49 पारियों में पूरे किए हैं।  नवजोत सिंह सिद्दु दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने भारत के तरफ से तेजी से 2000 रनों के आंकड़ें को छुआ है , सिद्दु ने 55 मैच की 52 पारियों में इस कारनामें को अंजाम दिया है। भारत के दादा यानि सौरव गांगुली तीसरे नंबर पर हैं, गांगुली ने 56 मैच की 52 पारियों में 2000 रनों का आंकड़ा पार किया था. विराट कोहली की बात करी जाए तो कोहली ने वनडे करियर में 2000 रन 56 मैच की 53 पारियों में इस कारनामें पर पहुंचे थे. हैरानी की बात ये है कि भारत के सचिन तेंदुलकर को 2000 रन बनानें में 73 मैच की 70 पारियां लगी थी।

#CRICKETNMORE

Advertisement

TAGS
Advertisement