पांचवें वनडे में धोनी के नाम होगा एक और बड़ा और ऐतिहासिक रिकॉर्ड
6 जुलाई, किंग्सटन (CRICKETNMORE)। किंग्स्टन में आज भारत औऱ वेस्टइंडीज की टीम पांचवें वनडे में आमने- सामने होने वाला है। इस मैच में एक बार फिर सभी की निगाहें धोनी पर होगी। धोनी दिन प्रतिदिन नया रिकॉर्ड बनाते जा रहे
6 जुलाई, किंग्सटन (CRICKETNMORE)। किंग्स्टन में आज भारत औऱ वेस्टइंडीज की टीम पांचवें वनडे में आमने- सामने होने वाला है। इस मैच में एक बार फिर सभी की निगाहें धोनी पर होगी। धोनी दिन प्रतिदिन नया रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें वनडे में एक बार फिर धोनी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के करीब होगें।
PHOTOS: क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
Trending
धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक 119 दफा नॉट आउट रहे हैं तो वहीं यदि आज धोनी एक दफा और नॉट आउट रहे तो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा दफा नॉट आउट रहने के मामले में श्रीलंका के महान मुरलीधरन के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगें। मुरलीधरन इंटरनेशनल करियर में कुल 120 दफा नॉट आउट रहे हैं।
यानि आने वाले मैचों में यदि माही 2 दफा नॉट आउट रहे तो धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा नॉट आउट रहने वाले खिलाड़ी बन जाएगें। आपको बता दें कि धोनी उन खिलाड़ियों की टॉप 10 लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में साल 2015 से अबतक 31- से 50 ओवर के बीच सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
PHOTOS: क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
धोनी ने साल 2015 से अबतक 31- से 50 ओवरों के बीच 20 पारी में 564 रन बनाए हैं। इस दौरान धोनी ने 5.85 की रन रेट के साथ रन बनानें में सफलता पाई है। धोनी इस लिस्ट में 9वें नंबर पर हैं। कोहली इस अनोखे लिस्ट में 8वें नंबर पर मौजूद हैं। PHOTOS: क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
TOP TEN RUN-GETTERS IN OVERS 31-50 IN ODIS SINCE 2015►
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) July 6, 2017
Source ESPN CRICKET pic.twitter.com/laPeb26iaV