टेस्ट सीरीज में 20 विकेट चटकाना मुश्किल रहा : स्टीवन स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कार्यवाहक कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा कि इस टेस्ट सीरीज में 20 विकेट चटकाना मुश्किल रहा।
सिडनी/नई दिल्ली, 10 जनवरी (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कार्यवाहक कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा कि इस टेस्ट सीरीज में 20 विकेट चटकाना मुश्किल रहा। विकेट उतनी नहीं टूटी जितनी कि हमने उम्मीद की थी कि यह टूटेंगी। मुझे इसका कारण नहीं पता, लेकिन यह काफी कड़ा रहा और इन चार टेस्ट मैचों के दौरान गेंदबाजों को काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ी। इन मैचों के दौरान उनके प्रदर्शन पर मुझे गर्व है।
ऑस्ट्रेलिया के 349 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत पांचवें और अंतिम दिन चाय के विश्राम के बाद जल्दी जल्दी विकेट गंवाने के बावजूद 89.5 ओवर में सात विकेट पर 252 रन बनाकर मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा। पांचवें दिन की पिच पर भारत को आउट नहीं कर पाने से निराश स्मिथ ने कहा, ‘‘आज जीतना अच्छा होता। मुझे लगा कि 90 ओवर में हमारे पास जीतने का अच्छा मौका है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मुझे लगता है कि विकेट उतना नहीं टूटा जितना हमने उम्मीद की थी। गेंदबाजों को काफी मदद नहीं मिली।’’
Trending
ऑस्ट्रेलिया के लिए यह सीरीज भावनात्मक रूप से काफी कड़ी रही क्योंकि नवंबर के अंत में घरेलू मैच के दौरान फिलिप ह्यूज की मौत हो गई जिसके बाद सीरीज का कार्यक्रम बदलना पड़ा। नियमित कप्तान माइकल क्लार्क भी चोट के कारण सिर्फ एक ही मैच खेल पाए जिसके बाद सीरीज के बीच में स्मिथ को नया कप्तान नियुक्त किया गया।
स्मिथ ने कहा, ‘‘हम इस सीरीज में जीत पर काफी गर्व कर सकते हैं। एडिलेड में पहले मैच से ही खिलाड़ियों ने काफी जज्बा दिखाया। हमारे लिए पहला टेस्ट जीतना काफी बड़ी बात था। सीरीज के दौरान कुछ मुश्किल लम्हें आए लेकिन खिलाड़ियों ने जिस तरह का साहस दिखाया वह काबिलेतारीफ है। हमने सीरीज की शुरूआत में जीत का लक्ष्य रखा था और हमने इसे 2-0 से जीता और हम अपने नतीजे से काफी संतुष्ट हैं।’’ कप्तानी के अनुभव पर स्मिथ ने कहा, ‘‘मैंने इसका सचमुच में लुत्फ उठाया। सभी खिलाड़ी काफी अच्छे हैं। सीनियर खिलाड़ियों ने मेरी काफी मदद की। खिलाड़ियों ने वह हर काम किया जो मैंने उन्हें कहा।’’
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द