VIDEO: कटक में टीम इंडिया का किया गया धमाकेदार स्वागत ()
18 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। दूसरे वनडे के लिए भारतीय टीम कटक पहुंच गई है । कटक के बाराबती स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड की टीम एक दूसरे के सामने मैदान पर उतरेगी। भारत की टीम जहां एक तरफ पहला वनडे जीतकर बढ़त बनानें में सफल रही है तो दूसरी और भारत की टीम कटक वनडे भी जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी।
दूसरे वनडे से भारतीय टीम से बाहर हुआ दिग्गज बल्लेबाज, अमित मिश्रा की वापसी संभव
आगे देखें धूमधाम से कटक में टीम इंडिया का किया गया स्वागत ►