Travid Head And Mitchell Marsh Record: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला (AUS vs SA 3rd ODI) रविवार, 24 अगस्त को ग्रेट बैरियर रीफ एरिना स्टेडियम, मैके में खेला गया था जहां ट्रेविस हेड (Travis Head) और मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 250 रनों की धमाकेदार ओपनिंग साझेदारी करते हुए इतिहास रच दिया। उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में ट्रेविस हेड ने 103 गेंदों पर 17 चौके और 5 छक्के ठोकते हुए 142 रन बनाए। वहीं मिचेल मार्श ने 106 गेंदों पर 6 चौके और 5 छक्के जड़ते हुए 100 रनों की पारी खेली। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने 34.1 ओवर तक मैके के मैदान पर ओपनिंग साझेदारी की और पूरे 250 रन जोड़े।
इसी के साथ अब ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श की जोड़ी 54 साल के ODI क्रिकेट के इतिहास में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई है। गौरतलब है कि उन्होंने इंग्लिश सलामी जोड़ी विक्रम सोलंकी और मार्कस ट्रेस्कोथिक का 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर ये कारनामा किया है।