WTC Final: ट्रेविस हेड ने तूफानी शतक जड़कर की सचिन तेंदुलकर की बराबरी, 23 गेंदों मे चौकों-छक्कों से (Image Source: Google)
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने बुधवार (7 जून) को भारत के खिलाफ ओवल स्टेडियम में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। हेड ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 156 गेंदों में 22 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 146 रन बनाए। पहले दिन अपनी पारी मे 94 रन उन्होंने 23 गेंदों में सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए बनाए।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला शतक
हेड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले WTC फाइनल में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड डेवोन कॉनवे के नाम था। कॉनवे ने 2021 WTC फाइनल में 54 रनों की पारी खेली थी।