Advertisement

WTC Final: ट्रेविस हेड ने तूफानी शतक जड़कर की सचिन तेंदुलकर की बराबरी, 23 गेंदों मे चौकों-छक्कों से ठोके 94 रन

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने बुधवार (7 जून) को भारत के खिलाफ ओवल स्टेडियम में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। हेड ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 07, 2023 • 22:45 PM
WTC Final: ट्रेविस हेड ने तूफानी शतक जड़कर की सचिन तेंदुलकर की बराबरी, 23 गेंदों मे चौकों-छक्कों से
WTC Final: ट्रेविस हेड ने तूफानी शतक जड़कर की सचिन तेंदुलकर की बराबरी, 23 गेंदों मे चौकों-छक्कों से (Image Source: Google)
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने बुधवार (7 जून) को भारत के खिलाफ ओवल स्टेडियम में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। हेड ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 156 गेंदों में 22 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 146 रन बनाए। पहले दिन अपनी पारी मे 94 रन उन्होंने 23 गेंदों में सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए बनाए। 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला शतक

Trending


हेड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले WTC फाइनल में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड डेवोन कॉनवे के नाम था। कॉनवे ने 2021 WTC फाइनल में 54 रनों की पारी खेली थी। 

दिग्गजों की लिस्ट में शामिल

हेड किसी आईसीसी नॉकआउट मुकाबले में शतक जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। 1975 वनडे वर्ल्ड कप नॉकआउट में वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड और 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी नॉकआउट मैच में सचिन तेंदुलकर शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने थे।   

ऐसा करने वाले 8वें ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी

हेड न्यूट्रल वेन्यू पर टेस्ट शतक जड़ने वाले ऑस्ट्रेलिया के आठवें खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले चार्ल्स केलवे (दो बार), वारेन बार्डस्ली (दो बार), रिकी पोंटिंग (दो बार), मैथ्यू हेडन, स्टीव वॉ, डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने यह कारनामा किया था।

2500 रन पूरे 

हेड ने टेस्ट में अपने 2500 रन पूरे कर लिए हैं, उन्होंने 48 से ज्यादा की औसत से यह रन बनाए हैं। 

Also Read: किस्से क्रिकेट के

ऑस्ट्रेलिया के बाहर यह हेड का पहला शतक है। बता दें कि हेड ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए 8 इंटरनेशनल शतक जड़े थे और उन सभी मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 76 रन के कुल स्कोर तक 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद हेड ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए विशाल साझेदारी की। दोनों ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 251 रनों की अटूट साझेदारी कर ली है। यह पहली बार है जब WTC फाइनल में भी विकेट के लिए 200 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी हुई है। 
 


Cricket Scorecard

Advertisement