ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) ने भारत के खिलाफ ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में तूफानी शतक जड़कर धमाल मचा दिया। ताबड़तोड़ अंदाज बल्लेबाजी करते हुए हेड ने इस सीरीज में लगातार दूसरा और अपने टेस्ट करियर का नौवां शतक लगाया। हेड ने 160 गेंदों में 152 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें उन्होंने 18 चौके जड़े। इस पारी के दौरान उन्होंने अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
ऐसा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई
जनवरी 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ गाबा स्टेडियम में ही खेले गए टेस्ट मैच की दोनों पारियों में पहली गेंद पर आउट हुए थे और अब उन्होंने यहां भारत के खिलाफ शतक लगाया। हेड ऑस्ट्रेलिया के पहले औऱ दुनिया के छठे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक साल में एक स्टेडियम में एक मैच की दोनो पारियों में 0 पर आउट होने के बाद, वहीं शतक भी जड़ा हो।