ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने वहां खेले जा रहे वनडे-कप में अद्भुत बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए तूफानी अंदाज में दोहरा शतक लगाया। हेड ने ये दोहरा शतक महज 114 गेंदों में ही पूरा कर लिया जिसमें 25 चौके और 7 छक्के शामिल थे। उन्होंने साउथ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए क्वींसलैंड के खिलाफ उनके गेंदबाजों की जमकर खबर ली।
इसी के साथ उन्होंने लिस्ट ए मैचों में सबसे तेज दोहरा शतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस दौरान उन्होंने वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को पछाड़ा। क्रिस गेल ने जिंबाब्वे के खिलाफ कैनबेरा के मैदान पर 138 गेंदों में दोहरा शतक जमाया था लेकिन अब यह रिकॉर्ड ट्रेविस हेड के नाम पर चला गया है। बता दें कि हेड ने 200 में से 160 रन केवल चौके-छक्कों से बनाए है।
सबसे तेज दोहरा शतक जमाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग भी शामिल हैं जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 140 गेंदों दोहरा शतक पूरा किया था।