Advertisement

कौन होगा टीम इंडिया का 'एक्स फैक्टर'? ट्रैविस हेड ने लिया नाम

आगामी बॉर्डर गावस्कर सीरीज में ट्रैविस हेड एक बार फिर से भारतीय टीम के लिए सिरदर्द साबित हो सकते हैं। हालांकि, इस बीच हेड ने भारतीय टीम के एक्स फैक्टर के बारे में बात की है।

Advertisement
कौन होगा टीम इंडिया का 'एक्स फैक्टर'? ट्रैविस हेड ने लिया नाम
कौन होगा टीम इंडिया का 'एक्स फैक्टर'? ट्रैविस हेड ने लिया नाम (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Nov 19, 2024 • 03:19 PM

आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ट्रैविस हेड एक बार फिर से भारतीय टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। हेड का भारतीय टीम के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है और ऐसे में टीम इंडिया के नजरिए से उन्हें रोकना बहुत जरूरी होगा। वहीं, हेड ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज के आगामी संस्करण से पहले भारतीय टीम के एक्स फैक्टर खिलाड़ी के बारे में बात की।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
November 19, 2024 • 03:19 PM

हेड ने भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की सराहना करते हुए उन्हें एक्स फैक्टर करार दिया। हेड ने कहा कि बुमराह खेल के किसी भी प्रारूप में शानदार खिलाड़ी हैं और टीम जब भी कहीं मझधार में फंसी होती है तो वो बुमराह के पास ही जाते हैं। 30 वर्षीय बुमराह भारत के गेंदबाजी आक्रमण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं, खासकर टेस्ट क्रिकेट में, जहां उन्होंने अब तक 20.57 की असाधारण औसत से केवल 40 मैचों में 173 विकेट लिए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में भी सात टेस्ट मैच खेले हैं और 21.25 की औसत से 32 विकेट लिए हैं।

Trending

हेड ने फॉक्स क्रिकेट से बोलते हुए कहा, "असंभव (बुमराह का सामना करना)। आप ऐसा महसूस करने की कोशिश करते हैं कि आप एक कदम आगे हैं, लेकिन हमेशा ऐसा लगता है कि वो आपसे एक कदम आगे है। खेल का कोई भी प्रारूप हो, वो अविश्वसनीय है। वो उनका एक्स-फैक्टर है, वही वो खिलाड़ी है जिसके पास वो हर बार जाते हैं और अक्सर ऐसा होता है कि वो उनके लिए अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम होता है। एक बल्लेबाज के तौर पर आपको अपना काम पूरा करना होता है। वो ऐसा खिलाड़ी है जो हमारे लिए इस सीजन में मुश्किल होने वाला है।" 

हेड के अलावा ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने भी पहली बार बुमराह को खेलने के अपने अनुभव का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाज अपने एक्शन की वजह से अतिरिक्त गति पैदा कर सकता है और ये ऐसी चीज है जिसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी। उन्होंने बुमराह के एक्शन की तुलना मिचेल जॉनसन से भी की।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ख्वाजा ने कहा, "जब मैंने पहली बार बुमराह का सामना किया, तो मैं सोच रहा था, 'ओह ये कहां से आया? ख्वाजा ने कहा, "ये आपकी अपेक्षा से थोड़ा जल्दी आता है, क्योंकि उसका एक्शन अजीब है और वो गेंद को कैसे छोड़ता है। मिचेल जॉनसन की तरह ही, उसका भी एक्शन अजीब था। गेंद बाहर आती थी और ऐसा लगता था कि ये आपके पास जल्दी आ गई है, क्योंकि आप इसे पूरी तरह से देख नहीं पाते थे। जसप्रीत भी कुछ हद तक ऐसा ही है, उसके हाथ हर जगह जाते हैं।"

Advertisement

Advertisement