Advertisement

स्टीव स्मिथ या पैट कमिंस नहीं, ये है वो खिलाड़ी जिसने भारत से छीन लिया WTC कप; बना बड़े मैच का बड़ा खिलाड़ी

ट्रेविस हेड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग में 163 रनों की पारी खेली। हेड को अपनी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब भी मिला।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat June 13, 2023 • 17:53 PM
स्टीव स्मिथ या पैट कमिंस नहीं, ये है वो खिलाड़ी जिनसे भारत से छीन लिया WTC कप; बना बड़े मैच का बड़ा
स्टीव स्मिथ या पैट कमिंस नहीं, ये है वो खिलाड़ी जिनसे भारत से छीन लिया WTC कप; बना बड़े मैच का बड़ा (Travis Head (Image Source: Google))
Advertisement

WTC फाइनल में भारत को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा। इस बार ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को ओवल के मैदान पर 209 रनों से धूल चटाई और न्यूजीलैंड के बाद यह खिताब जीतने वाली दूसरी टीम बन गई। हर कोई भारतीय टीम की हार के बारे में चर्चा कर रहा है, लेकिन इसी बीच उस खिलाड़ी की बात कम ही हुई है जो असल में भारत और WTC ट्रॉफी के बीच बड़ी दीवार साबित हुआ। जी हां, हम बात कर रहे हैं विस्फोटक बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड की।

ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल समय में एक ऐसी पारी खेली जिसके बाद भारतीय टीम WTC ट्रॉफी से दूर और सिर्फ दूर होती चली गई। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारने के बाद पहले दिन के खेल में 24.1 ओवर तक महज 76 रन बनाकर अपने 3 विकेट गंवा दिये थे। ऐसे में ट्रेविस हेड ने स्टीव स्मिथ के साथ टीम को संभाला।

Trending


यहां से जहां एक तरफ स्मिथ धीमे-धीमे अपनी पारी को आगे बढ़ाते रहे, वहीं ट्रेविस हेड ने लगातार रन बनाकर शतक ठोक डाला। ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग में हेड के बैट से 174 गेंदों पर 25 चौके और एक छक्के की मदद से 163 रन निकले। यह वह पारी थी जिसके बाद भारतीय टीम का गेम में आना बेहद मुश्किल हो गया। यहां स्मिथ ने भी हेड के बाद शतक लगाया और ऑस्ट्रेलिया का कुल स्कोर पहली इनिंग में 469 रन पर पहुंच गया। भारतीय टीम 296 रन बनाकर पहली इनिंग में ऑलआउट हुई जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की जीत लगभग-लगभग तय हो गई।

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी हेड की पारी की अहमियत को समझा है। वसीम जाफर का मानना है कि जब ऑस्ट्रेलिया मैच के पहले दिन अपने तीन विकेट जल्दी गंवा चुका था तब मैच किसी भी तरफ जा सकता था, लेकिन हेड ने मैदान पर उतरकर स्मिथ के साथ जो साझेदारी की वो गेम चेंजिंग साबित हुई।

Also Read: Live Scorecard

इतना ही नहीं, वसीम जाफर ट्रेविस हेड में ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट की झलक देखते हैं, इतना ही नहीं उनका कहना यह भी है कि अगर बीते समय में स्मिथ और लाबुशेन के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए किसी ने सबसे अच्छा खेल दिखाया है तो वह ट्रेविस हेड हैं। बता दें कि ट्रेविस हेड को 163 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।


Cricket Scorecard

Advertisement