Sri Lanka vs Australia 1st Test: श्रीलंका के खिलाफ बुधवार (29 जनवरी) से गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) के साथ युवा सैम कोनस्टास (Sam Konstas) की जगह ट्रैविस हेड (Travis Head) पारी की शुरूआत करेंगे। कप्तान स्टीव स्मिथ ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में इसकी पुष्टि की। हालांकि प्लेइंग इलेवन क्या होगी, इसे लेकर स्टीव स्मिथ ने कोई जानकारी नहीं दी।
बता दें कि भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करने वाले कोनस्टास ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया था।
हालांकि कप्तान स्मिथ ने कोनस्टास को प्लेइंग इलेवन में कहीं जगह मिलने की संभावना से इंकार नहीं किया है। क्योंकि हेड के ओपनिंग करने के बाद नंबर 5 का स्थान खाली है।