ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने अपने साथी ग्लेन मैक्सवेल और भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को पछाड़कर नवंबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार जीत लिया है। वहीं, महिला वर्ग में बांग्लादेश की बाएं हाथ की स्पिनर नाहिदा अख्तर को नवंबर के लिए आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है।
हेड ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका पर सेमीफाइनल जीत और अहमदाबाद में खेले गए फाइनल में भारत पर जीत, दोनों में प्लेयर ऑफ द मैच योगदान (62 और 137) के साथ अपनी टीम को वर्ल्ड कप जिताने में प्रमुख भूमिका निभाई थी। अगर फाइनल में हेड का शतक ना आया होता तो शायद ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप ना जीत पाता।
ये पुरस्कार जीतने के बाद हेड ने कहा, ''मैं भाग्यशाली था कि मेरा हाथ टूटने के बाद भी उन्होंने वर्ल्ड कप के लिए मुझ पर भरोसा बनाए रखा, इसलिए ये मेरे लिए उन्हें जवाब देने का एक बड़ा मौका था। मुझे लगा कि वर्ल्ड कप में मैंने अब तक जितनी भी बल्लेबाजी की है उनमें ये सर्वश्रेष्ठ है, इसलिए शायद हर अभियान से पहले आराम करना महत्वपूर्ण है।''
Australia's World Cup Hero Travis Head has been named ICC Player of the Month for November pic.twitter.com/B7tXSUCZDn
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 11, 2023