ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) ने बुधवार (4 सितंबर) ने स्कॉटलैंड के खिलाफ एडिनबर्ग के ग्रेंज क्रिकेट क्लब में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में तूफानी पारी खेलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। हेड ने 25 गेंदों में 320 की स्ट्राईक रेट से 80 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 5 छक्के जड़े। इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने अपनी पारी में 78 रन सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए ही बनाए।
हेड ने इस मुकाबले में पावरप्ले के दौरान 73 रन बनाए, जो टी-20 इंटरनेशनल में किसी भी खिलाड़ी द्वारा पावरप्ले में बनाए गए सबसे ज्यादा रन है। इससे पहले यह रिकॉर्ड आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग के नाम था, जिन्होंने 2020 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में पावरप्ले के दौरान 67 रन बनाए थे।
इसके अलावा पावरप्ले के दौरान 16 बाउंड्रीज लगाई जो पुरुष टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों मे एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इससे पहले इस फॉर्मेट में पावरप्ले के दौरान सबसे ज्यादा बाउंड्रीज जड़ने का रिकॉर्ड कॉलिन मुनरो के नाम था, जिन्होंने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए मैच में पावरप्ले के दौरान 14 बाउंड्रीज लगाई थी।
Travis Head now has HIGHEST score in a T20I Powerplay (73).
— Kausthub Gudipati (@kaustats) September 4, 2024
Previous highest
67 - Paul Stirlingv WI, 2020
66 - Colin Munro v WI, 2018
66 - Sahil Chauhan v CYP, 2024
64 - Quinton de Kock v WI, 2023#SCOvAUS pic.twitter.com/h5tZigdmje