Trent Boult Becomes New Zealand's Top World Cup Wi ()
ऑकलैंड, 24 मार्च (CRICKETNMORE) । न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट वर्ल्ड कप के किसी एक संस्करण में सबसे अधिक विकेट हासिल करने वाले कीवी गेंदबाज बन गए हैं।
बोल्ट ने ईडन पार्क मैदान पर साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान क्विंटन डे कॉक का विकेट हासिल करते ही यह मुकाम हासिल किया। बोल्ट ने अब तक इस वर्ल्ड कप में 21 विकेट हासिल किए हैं और वह वर्ल्ड कप के किसी एक संस्करण में सबसे अधिक 20 विकेट हासिल करने वाले ज्यौफ एलॉट से अगो निकल गए हैं।
एलॉट ने 1999 वर्ल्ड कप में नौ मैचों में 16.25 के औसत से 20 विकेट लिए थे। एलॉट ने दो मौकों पर चार विकेट चटकाए थे। 37 रन पर चार विकेट उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन था।
एजेंसी