Trent Boult (Trent Boult)
आईपीएल-13 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को शुरुआती झटके देकर मुम्बई इंडियंस की दावेदारी मजबूत करने वाले तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट अब अपने देश न्यूजीलैंड लौट चुके हैं। स्वदेश लौटकर वह मैनेज्ड आइसोलेशन क्वारंटीन में हैं। अभी वह क्राइस्टचर्च में हैं और क्वारंटीन के दौरान गिटार और तरह-तरह के व्यंजनों का लुत्फ ले रहे हैं।
बोल्ट को अपनी टीम के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है और इसीलिए उन्हें दो सप्ताह के क्वारंटीन में रहना पड़ रहा है।
बोल्ट गुरुवार को अपने साथी केन विलियम्सन, लोकी फग्र्यूसन, मिशेल सैंटनर, जिमी नीशम और टिम शीफर्ट के साथ यहां पहुंचे।